Luana Alonso: क्या सच में बेहद खूबसूरत होने के कारण ओलंपिक से बाहर हुई ये तैराक?

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया पर पराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। वायरल खबर में बताया जा रहा है कि बेहद सुंदर होने के कारण लुआना अलोंसो को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। क्या ये वाकई सच है? अगर से सच है तो ये अलोंसो के साथ नाइंसाफी है। चलिये जान लेते हैं डाइनामाइट न्यूज के इस आर्टिकल में खबर की सच्चाई।

लुआना अलोंसो
लुआना अलोंसो


Luana Alonso: इस समय पेरिस (Paris) में 33वें ओलंपिक खेल का आयोजन चल रहा है। खबर ये है कि सोशल मीडिया पर एक खबर में दावा किया जा रहा है कि पराग्वे की एक तैराक लुआना अलोंसो को उनकी सुंदरता के आधार पर ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। आइये समझते हैं क्या है ये मामला। 

दरअसल, ओलंपिक खेलों के बीच पराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso) की एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अलोंसो की तस्वीरें साझा कर दावा किया जा रहा कि खूबसूरती की वजह से उनको प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है।

क्या लिखा एक्स पर अक्की शेरा ने?
अक्की शेरा नामक वेरिफाइड एक्स यूजर ने लिखा कि 'ये पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो हैं! यदि लुआना अलोंसो को ओलंपिक से बाहर करने का निर्णय उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं, जैसे कि उनकी खूबसूरती, के आधार पर लिया गया है, तो यह फैसला न केवल विवादास्पद बल्कि अस्वीकार्य भी है। खेल की दुनिया में एथलीटों की योग्यता, उनकी मेहनत, और उनके प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए, न कि उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति पर।

पंकज राय नामक एक वेरीफाइड एक्स यूजर ने लिखा कि 'अजब-गजब पेरिस ओलंपिक। ये पैराग्वे की तैराक लुआना अलॉसों हैं। ये भी पेरिस ओलंपिक मे भाग लेने आयी थीं। इनको अपने ही देश के खिलाड़ियों की वजह से बिना खेले वापस अपने देश लौटना पड़ा। कारण बड़ा मजेदार है। ये बला की खूबसूरत हैं। ये खूबसूरती ही इनके लिए अभिशाप बन गया। इनके साथ के खिलाडियों नें अपने मैनेजमेंट को शिकायत किया कि इनके वजह से हम अपने प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, हमारा ध्यान भटक रहा है। फिर क्या पैराग्वे के मैनेजमेंट ने इनको वापस अपने देश भेज दिया।'

खबर की पड़ताल 
अलोंसो ने सोशल मीडिया पर चल रहीं ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने बीती सोमवार को जारी एक बयान में कहा, 'मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती थी कि मुझे कभी भी कहीं से बाहर नहीं निकाला गया या निष्कासित नहीं किया गया, कृपया गलत जानकारी फैलाना बंद करें। अलोंसो ने अपनी स्टोरी में यह भी लिखा कि 'मैं कोई बयान नहीं देना चाहती लेकिन मैं झूठ को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी।'

क्या रहा पड़ताल का नतीजा
पड़ताल से यह साफ पता चलता है कि तैराक लुआना अलोंसो को उनकी सुंदरता के आधार पर ओलंपिक से बाहर नहीं किया गया है। यह गलत है। खुद तैराक ने अफवाहों का खंडन किया है।










संबंधित समाचार