दिल्ली के उपराज्यपाल बोले 'अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार', पढ़ें पूरा बयान
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है।
उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के मध्य जारी टकराव के बीच यह टिप्पणी की।
यह भी पढ़ें |
Delhi: महरौली में अतिक्रमण-रोधी अभियान रुकने पर आम आदमी पार्टी ने एलजी को लेकर कही ये बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन, सदन में अपने पहले संबोधन के बाद बाहर निकले सक्सेना ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है।”
‘आप’ सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच हाल के दिनों में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे जाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Riot Case: उपराज्यपाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से संबंधित मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी