बहुत बड़ी खबर: 7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव के चुनाव, मतगणना 23 मई को

डीएन ब्यूरो

देश में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कुल सात चरण में वोट पड़ेंगे। तारीखों के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर..

सुनील अरोड़ा जानकारी देते हुए
सुनील अरोड़ा जानकारी देते हुए


नई दिल्‍ली: देश का सियासी भविष्‍य तय करने की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने रविवार को कर दिया है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने बताया चुनाव सात चरणों में संपन्‍न होगा।


ताऱीख 
पहला चरण 11 अप्रैल
दूसरा चरण 18 अप्रैल
तीसरा चरण 23 अप्रैल
चौथा चरण 29 अप्रैल
पांचवा चरण 6 मई
छठां चरण 12 मई
सातवां चरण 19 मई

यूपी की 80 लोक सभा सीटों पर 7 चरण में होगा मतदान.. इस दिन आपके जिले में होगा मतदान..

यह भी पढ़ें | अरोड़ा: समय से होंगे लोकसभा चुनाव, तैयारी पूरी

मतगणना 23 मई को होगी

चुनाव आयोग ने रविवार शाम को प्रेस कान्‍फ्रेस कर 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। गौरतलब है कि पिछली लोकसभा का कार्यकाल 3 जून 2019 को खत्‍म हो रहा है। 

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने कहा चुनाव पूरी तरह से निष्‍पक्ष और स्‍वतंत्र संपन्‍न कराए जाएंगे। चुनावों में पिछले 2014 के चुनावों की तरह नोटा (NOTA) का इस्‍तेमाल होगा। इसके अलावा सभी मतदाता स्‍थलों पर वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का इस्‍तेमाल भी किया जाएगा। साथ ही चुनाव आयुक्‍त ने कहा चुनाव के दौरान परीक्षा की तारीखों का ध्‍यान रखा जाएगा। 2019 लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं की संख्या बढ़कर तकरीबन 90 करोड़ हो गई है। साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे। 

यह भी पढ़ें | चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी

2019 लोकसभा चुनाव : कब-कब कहां कहां होंगे मतदान

साथ ही रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्‍पीकर पर रोक लगा दी गई है। पूरी चुनाव प्रकिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के संबंध में एक हेल्‍पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। सभी चुनाव अधिकारियों की गाड़ी में जीपीएस होगा। मोबाइल पर ऐप के जरिए भी आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकती है और 100 मिनट के भीतर हमारे अधिकारी को इस पर एक्शन लेना ही होगा। शिकायतकर्ता की निजता का ख्याल रखा जाएगा।










संबंधित समाचार