LS Poll 2024: देश के 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये ताजा अपडेट

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है। आज यानी 1 जून को अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान के लिए लोगों से खास अपील की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 June 2024, 7:37 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे हैं। उन्हें वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते कतरा में खड़ा देखा जा सकता है। 

आप सांसद राघव चड्डा ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आप सांसद राघव चड्डा सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबजादा अजीत सिंह नगर के लखनौर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। इसके बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।

यूपी के CM योगी अदित्यनाथ ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरी चरण के मतदान के तहत गोरखपुर में वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है।

आज आठ प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. मैं वोट डालने आए सभी लोगों का आभार जताता हूं।

CM योगी ने मतदाताओं के लिए आभार व्यक्त किया

CM योगी ने मतदाताओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें देशभर से समर्थन मिल रहा है। पिछले ढाई महीने से जो देश के अंदर आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे।

उन्होंने आगे कहा कि अपनी सरकार के कामकाज को रखा। इसे लेकर मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है, मैं उनका आभार जताता हूं। मोदी सरकार एक बार फिर सरकार बनाएगी।

Published : 
  • 1 June 2024, 7:37 AM IST

Related News

No related posts found.