पेट्रोल-डीजल के बाद LPG भी हुई महंगी, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में इतने रुपये की बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद अब सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर भी महंगे हो गये हैं। पूरी खबर..
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद जनता को एक बार फिर से झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: 16 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल की दाम में कटौती
यह भी पढ़ें |
होंडा ने पेश की नयी सिटी कार
खबरों के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में जहां 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि की गई है तो वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 493.55 रुपये जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 698.50 रुपये हो गई है। इसके साथ ही सब्सिडी वाला सिलेंडर कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये और चेन्नई में 481.84 रुपये में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिये रेलवे ने उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें |
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जाने आज का भाव
इतना ही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है जो 77 रुपये महंगा होकर 1244 रुपये 50 पैसे का हो गया है। अगर सरकार के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।