Rajasthan: प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर की अत्महत्या, जानिए पूरा मामला

परिवार द्वारा रिश्ता अस्वीकार किए जाने के कारण एक युगल ने दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2023, 10:41 AM IST
google-preferred

कोटा (राजस्थान); परिवार द्वारा रिश्ता अस्वीकार किए जाने के कारण एक युगल ने दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बूंदी जिले के इंदरगढ़ थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर शुक्रवार देर रात 25 वर्षीय बेलनताबाई मीणा और 21 वर्षीय रामकिशन मीणा के शव मिले। दोनों एक ही गांव जय निवास के रहने वाले थे।

पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी।

सहायक उप-निरीक्षक बाबूलाल नागर ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे महापुरा रेलवे फाटक से दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद किये गये।

नागर ने बताया कि बेलनताबाई की शादी टोंक जिले के नयागांव गांव के एक व्यक्ति से चार साल पहले हुई थी और वह अपने पति के साथ रह रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौतों के असली कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

No related posts found.