देवरिया में दो युवतियों का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में रचाई समलैंगिक शादी, जानिये दोनों की ये दिलचस्प कहानी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में देवरियों में दो युवतियों ने समलैंगिक शादी रचा ली। दोनों युवतियां दो वर्षों से लिव इन रिलेशन में थीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंदिर में रचाई समलैंगिक शादी
मंदिर में रचाई समलैंगिक शादी


देवरिया: जनपद में रहने वाली 28 साल की जयश्री राउल और 23 साल की राखी दास को कुछ साल पहले एक दूसरे से प्यार हो गया था। दोंनों पिछले दो सालों से शादीशुदा कपल की तरह लिव इन रिलेशन में रह रही थी। दोनों युवतियो ने अब एक एक मंदिर में विधि-विधान के साथ समलैंगिक शादी रचा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जयश्री राउल और राखी दास ने जनपद के मझौली राज में स्थित भगड़ा भवानी मंदिर में एक दूसरे के गले में माला डाली और रीति-रिवाज के साथ साथ शादी रचाई। 

मन्दिर में पण्डित ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों युवतियों का ब्याह कराया। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला डाली और मांग में सिंदूर भी भरा। दोनों ने स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र बनवाकर शादी की।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवतियां यहां आर्केस्ट्रा में एक साथ काम करती हैं। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने हमेशा के लिये एक-दूसरे के साथ रहने की सोची।

शादी के बाद समलैंगिक जोड़े ने कहा कि वो एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे और अपनी मर्जी ने दोनों शादी के बंधन में बंधे है। 

शादी कराने वाले पुजारी ने कहा कि डीएम से अनुमति के बाद ही शादी कराई गई।

दोनों युवतिया मूल रूप से अक्षयनगर रिफ्यूजी कालोनी साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल की रहने वाली है।










संबंधित समाचार