Sarkari Naukari: 8वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इन खाली पदों के लिए करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है ।कई सरकारी विभागों ने माँगे है महत्वपूर्ण पदों पर अपने यहाँ आवेदन। जानते है, कहाँ है कितने पद खाली और क्या है पात्रता

Updated : 11 September 2019, 5:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी अभी भी देश के नौजवानों का सपना होता है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो हर युवा का एक सपना होता है कि वो सरकारी नौकरी हासिल करें।इसके पीछे उनकी सोच होती है इसमें मिलने वाली सुरक्षा और प्रतिष्ठा। पर कम होते अवसर उनके सपनों को पुरे नही होने देते, पर हम लेकर आये है ऐसे ही युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निकली हुई बम्पर वैकेंसी की पुरी जानकारी।

यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में निकली बम्पर वेकन्सी जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
पद का नाम- शिक्षक
पदों की संख्या- 37335
अंतिम तिथि-18 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविधालय या संस्थान से ग्रेजुएट/बी.एड या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- biharboardonline.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें: 10वीं पास लोगों के लिए हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

नाबार्ड (NABARD)
पद का नाम- डेवलपमेंट् अस्सिटेंट पद
पदों कि संख्या- 91पदों की  संख्या
अंतिम तिथि- 2 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविधालय या संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- nabard.org

यह भी पढ़ें: 12वीं पास लोगों के लिए चार हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

एकीकृत बाल विकास सेवा(ICDS), बिहार

पद का नाम- आंगनबाडी सेविका/सहायिका पद
पदों की  संख्या- 467
अंतिम तिथि- 19 अक्टूबर 2019
 शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 8वीं/10वीं/ पास या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- icdsbih.gov.in

आयल इंडिया लिमिटेड
पद का नाम-सीनियर आफिसर
पदों की  संख्या- 48
अंतिम तिथि- 28 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- oil.india.com

इंजीनियरस इंडिया लिमिटेड
पद का नाम- ऐक्जुइटिव ग्रेड 1,2
पदों की  संख्या- 28
अंतिम तिथि- 23सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता- बी.टेक/बी.ई 
वेबसाईट-www.engineersindia.com

Published : 
  • 11 September 2019, 5:37 PM IST

Advertisement
Advertisement