भगवान महावीर, महात्मा गांधी के अहिंसा के आदर्श आज भी प्रासंगिक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलने वाला परिवार, समाज और राज्य ही आगे बढ़ता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भगवान महावीर, महात्मा गांधी के अहिंसा के आदर्श आज भी प्रासंगिक
भगवान महावीर, महात्मा गांधी के अहिंसा के आदर्श आज भी प्रासंगिक


जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलने वाला परिवार, समाज और राज्य ही आगे बढ़ता है।

उन्होंने आज सुबह श्री महावीर जैन दिगंबर विद्यालय में ‘अहिंसा रन’ रैली को हरी झंडी दिखाकर धावकों का उत्साहवर्धन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री महावीर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, शांति और सत्य के आदर्श आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने के साथ उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।

उन्होंने कहा ‘‘हमें जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि वही परिवार, समाज, प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलता है।

गहलोत ने कहा कि अहिंसा एवं शांति के रास्ते पर ही भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी की जंग भी सत्य और अहिंसा के आधार पर जीती गई। पूरी दुनिया में भारत से ही अहिंसा और शांति का संदेश फैला है।

इस रन का आयोजन ‘जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन’ (जीतो) ने किया।

 










संबंधित समाचार