साहिबगंज में टूटी मिली भगवान हनुमान की मूर्ति, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

डीएन ब्यूरो

झारखंड के साहिबगंज शहर में सोमवार तड़के भगवान हनुमान की एक मूर्ति को क्षति पहुंचाए जाने की खबर है और इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षति पहुंचाई
भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षति पहुंचाई


साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज शहर में सोमवार तड़के भगवान हनुमान की एक मूर्ति को क्षति पहुंचाए जाने की खबर है और इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि राजधानी रांची से 425 किलोमीटर दूर साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में एक पेड़ के नीचे डेढ़ फुट ऊंची मूर्ति स्थापित है।

सुबह घटना की खबर फैलते ही दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मंदिर के पास एकत्र हो गए और दोषी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दिन में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी।

उपायुक्त यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘थाना क्षेत्र के साहिबगंज में पटेल चौक के पास एक मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति को सोमवार देर रात करीब ढाई बजे एक व्यक्ति ने क्षति पहुंचायी। यह सीसीटीवी फुटेज में नजर आया। केवल एक ही व्यक्ति को इस कृत्य में शामिल देखा गया और उसकी पहचान कर ली गई।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कस्बे में स्थिति नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर हमने सोमवार सुबह नौ बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं।’’

साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

उन्होंने कहा, ‘‘मूर्ति की मरम्मत की गई और उसे वापस उसी स्थान पर रख दिया गया।’’

साहिबगंज कस्बे में शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव हुआ था और पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए थे।

वर्ष के इस समय के दौरान आयोजित 'चैती दुर्गा' उत्सव के दौरान झारखंड में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है।










संबंधित समाचार