खेतों के ऊपर लटक रहे बिजली के ढीले हाईटेंशन तार, आगजनी की घटनाओं के बाद भी विभाग अंजान

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड में तमाम स्थानों पर खेत के ऊपर से बिजली के हाईटेंशन तार अब ढीले होकर हिल रहे हैं। पछुआ हवाओं के चलते अगर यह तार टूट जाएं तो आगजनी के साथ जनहानि हो सकती हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 10 April 2024, 2:20 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): गर्मी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है। पछुआ तेज हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं तेजी से प्रकाश में आ रही हैं।

भूसा मशीनों से निकली चिंगारी आदि कारणों से सैकड़ों एकड़ खेत जल रहे हैं।

अभी तक बिजली विभाग ने इस विकराल समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है।

स्थिति यह है कि 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार ढीले होकर पछुआ हवाओं के कारण हिल रहे हैं।

इससे आसपास के नागरिकों में भय बना हुआ है।

यही नहीं घुघली विकास खंड के ग्राम सभा पिपरा मुंडेरी में एक मकान से सटे ट्रांसफार्मर  लगाया गया है।

इसके पास ही एक खेत के ऊपर से ढीले हाईटेंशन बिजली के तार कभी भी गिरकर खेतों की फसल के साथ ही घनी आबादी को जनहानि भी कर सकते हैं।

अब तक बिजली विभाग ने इन ढीले तारों को ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं की है।