लंदन के मेयर सादिक खान ने चेतावनी दी कि घृणा अपराध बर्दाश्त नहीं, ब्रिटिश पुलिस ने गश्त बढ़ाई

डीएन ब्यूरो

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि इजराइल में जारी संघर्ष से संबंधित संदेशों और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर साझा करने समेत कई अन्य घटनाओं के बाद उसने लंदन में गश्त बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ब्रिटिश पुलिस ने गश्त बढ़ाई
ब्रिटिश पुलिस ने गश्त बढ़ाई


लंदन: स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि इजराइल में जारी संघर्ष से संबंधित संदेशों और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर साझा करने समेत कई अन्य घटनाओं के बाद उसने लंदन में गश्त बढ़ा दी है।

प्रतिबंधित संगठन हमास की आतंकवादी गतिविधियों का ‘महिमामंडन’ करने वालों की ब्रिटेन के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक द्वारा निंदा किए जाने के बाद शनिवार रात मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यह बयान दिया।

लंदन के मेयर सादिक खान ने चेतावनी दी कि घृणा अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम विभिन्न घटनाओं से अवगत हैं, जिनमें इजराइल में चल रहे संघर्ष के संबंध में सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट भी शामिल हैं।’’

बयान में कहा गया, “मट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन के विभिन्न हिस्सों में गश्त बढ़ा दी है... हम किसी भी चिंता को सुनने के लिए भागीदारों और समुदाय के नेताओं के संपर्क में हैं।’’

इसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो उससे पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक टेलीविजन हस्ती के पोस्ट में चेतावनी दी गई थी कि यह यहूदियों के लिए एक भयानक समय है। इस पोस्ट के बाद ही गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर अपना बयान पोस्ट किया।

पोस्ट में रॉबर्ट जेनरिक ने लिखा, “ये घृणित लोग एक प्रतिबंधित संगठन हमास की आतंकवादी गतिविधियों का महिमामंडन कर रहे हैं। ब्रिटेन में इसके लिए कोई जगह नहीं है। मुझे विश्वास है कि मट्रोपॉलिटन पुलिस इसे गंभीरता से लेगी।’’










संबंधित समाचार