रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन को लेकर ब्रिटेन का बड़ा फैसला, सभी आयातित वस्तुओं पर शुल्क शून्य

डीएन ब्यूरो

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन को लेकर ब्रिटेन का बड़ा फैसला सामने आया है। ब्रिटेन ने ब्रिटेन-यूक्रेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत यूक्रेन से सभी आयातित वस्तुओं पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

ब्रिटेन-यूक्रेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
ब्रिटेन-यूक्रेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत बड़ा फैसला (फाइल फोटो)


लंदन: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन-यूक्रेन व्यापार को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। ब्रिटेन ने ब्रिटेन-यूक्रेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत यूक्रेन से सभी आयातित वस्तुओं पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है। इस समझौते से यूक्रेन को रूस से युद्ध के बीच बड़ी राहत मिली है। 

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी। इस बयान में कहा गया कि यूक्रेन से आयातित समानों पर सभी शुल्क अब शून्य हो जाएंगे और मुक्त व्यापार समझौते के तहत सभी कोटा हटा दिए जाएंगे, जिससे यूक्रेन को उनकी जरूरत के समय में आर्थिक सहायता मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस महीने के शुरुआत में कीव दौरे पर यूक्रेन की अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए शुल्क में कटौती करने का वादा किया था।










संबंधित समाचार