

स्पीकर पर कागज फेंकने और सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने पर कांग्रेस के 6 नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया।
नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ने आज 6 सांसदों को निलंबित कर दिया। सदन के काम में रुकावट डालने और अशोभनीय आचरण करने के लिए कांग्रेस के छह सांसदों को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। छह सदस्यों में गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, एमके राघवन, सुष्मिता देव, के सुरेश और रंजीत रंजन हैं। ये 6 सांसद अब अगले पांच दिनों तक संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत का दुश्मन पाकिस्तान नहीं, चीन है: मुलायम
यह भी पढ़ें: पीएम बनने की न मुझमें क्षमता है और न ही इच्छा: नीतीश कुमार
इन सभी सांसदों ने स्पीकर की चेयर की तरफ कागज फेंके थे और लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा किया था। हंगामा संसद के शून्यकाल के दौरान ही हुआ। इसके बाद सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सांसदों के ऐसे व्यवहार पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इन सांसदों को नियम 374 (ए) के तहत सदन की पांच बैठकों से निलंबित किया जाता है।
No related posts found.