Lok sabha Security Breech: अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत

दिल्ली की एक अदालत ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार महेश कुमावत को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 December 2023, 6:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार महेश कुमावत को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

लोक अभियोजक ने आरोप लगाया कि कुमावत आरोपियों के मोबाइल फोन को नष्ट करने में शामिल था, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने उसे दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

अभियोजक ने यह भी आरोप लगाया कि कुमावत देश में अराजकता फैलाने की साजिश में शामिल था और पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है।

अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक अर्जी पर आदेश पारित किया, जिसमें 15 दिन के लिए कुमावत को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया गया था।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुमावत को सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि महेश कुमावत मामले में एक अन्य आरोपी ललित झा के साथ थाने आया था और दोनों को विशेष प्रकोष्ठ के हवाले कर दिया गया था।

झा को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की सात दिन की हिरासत में भेज दिया गया था।

Published : 
  • 16 December 2023, 6:33 PM IST

Related News

No related posts found.