श्रीलंका में अनिश्चितकाल के लिए स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित, जानिये ये बड़ी वजह

श्रीलंका के चुनाव निकाय ने मंगलवार को कहा कि 25 अप्रैल को देश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव धन की भारी कमी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 7:18 PM IST
google-preferred

कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव निकाय ने मंगलवार को कहा कि 25 अप्रैल को देश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव धन की भारी कमी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

निर्वाचन आयोग की इस घोषणा से एक दिन पहले उसके अधिकारियों ने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने और प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकें की थीं।

आयोग के महानिदेशक समन श्री रत्नायके ने कहा कि सरकारी खजाने द्वारा धन के वितरण की पुष्टि के बाद ही चुनाव की अगली तारीख की घोषणा की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्रीलंका में स्थानीय निकाय के चुनाव पहले नौ मार्च को होने थे लेकिन श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक संकट से जुड़े विभिन्न कारणों की वजह से इसे 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

No related posts found.