Loan Fraud: ऋण लेने वाले रहे सावंधान, जानिये लोन दिलाने का झांसा देकर कैसे लूटे गये लाखों रुपये

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक कारोबारी से दो लोगों ने व्यावसाय के लिए ऋण दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर 12 लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 5:04 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक कारोबारी से दो लोगों ने व्यावसाय के लिए ऋण दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर 12 लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और अन्य प्रावधानों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, पीड़ित फिलहाल दो ट्रकों के जरिए नवी मुंबई हवाई अड्डा स्थल पर निर्माण सामग्री पहुंचाने का काम करता है। वह अपने व्यावसाय का विस्तार करने के लिए छह और वाहन खरीदना चाहता था और इसके लिए ऋण लेना चाहता था। दोनों आरोपियों ने उसे ऋण दिलाने में मदद की पेशकश की और शुल्क के रूप 12.9 लाख रुपये मांगे।

अधिकारी ने बताया कि शुल्क देने के बाद भी जब ऋण नहीं मिला तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Published : 

No related posts found.