Liz Truss is new PM of Britain : ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं लिज़ ट्रस, भारतीय मूल के ऋषि सुनक की हार

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का चुनाव हार गये हैं। लिज़ ट्रस ब्रिटेन की पीएम चुनीं गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लिज़ ट्रस बनी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री
लिज़ ट्रस बनी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री


नई दिल्ली: ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेता के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई है। इसके साथ ही लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुन ली गईं है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की रेस हार गये हैं। लिज ट्रस ने करीब 21 हजार वोटों से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीता।

सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी की नेता चुनी गईं लिज़ ट्रस ब्रिटेन में अब बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। बोरिस जॉनसन को 7 जुलाई को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

लिज़ ट्रस को मिले 81,326 वोट

पीएम पद के इस चुनाव में Conservative Party के करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा सदस्यों ने वोट किया था। लिज़ ट्रस को 81,326 वोट मिले, जबकि ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले। 

कल होगा शपथ ग्रहण

47 वर्षीय लिज़ ट्रस ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के रूप में कल (मंगलवार) शपथ ग्रहण करेंगी।

बारिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में पार्टी सदस्यों को पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस में से किसी एक को चुनना था। पार्टी सदस्यों ने लिज ट्रस को चुना। 

लिज ट्रस 2010 में पहली बार सांसद बनी थी। वे ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। 










संबंधित समाचार