स्कूल सेवा आयोग की परीक्षा में ग्रुप-सी पदों के अभ्यर्थियों की सूची जारी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने 2016 की परीक्षा में ग्रुप-सी पदों के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए 3,000 से अधिक उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, जिनके अंकों का मिलान नहीं हो सका था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पश्चिम बंगाल  एसएससी
पश्चिम बंगाल एसएससी


कोलकाता: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने 2016 की परीक्षा में ग्रुप-सी पदों के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए 3,000 से अधिक उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, जिनके अंकों का मिलान नहीं हो सका था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएससी ने प्रतीक्षा सूची वाले उन 785 अभ्यर्थियों को भी बुलाया, जो उसी परीक्षा में ग्रुप-सी पदों की भर्ती के लिए शामिल हुए थे। इन अभ्यर्थियों को जल्द ही काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को एक नोटिस जारी कर कहा, ‘‘ कलकत्ता उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की ओर से 10 मार्च 2023 को जारी निर्देश के अनुपालन में ग्रुप-सी पदों के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए उन 3,478 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है, जिनके अंकों का मिलान नहीं हो सका था। यह सूची 13 मार्च को पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी की गयी है।’’

नोटिस में एसएससी ने अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त वास्तविक ओएमआर अंक और प्रकाशित ओएमआर अंक की जानकारी दी गयी है।










संबंधित समाचार