Liquor Smuggling in Bihar: बिहार में बेखौफ शराब तस्करों का तांडव, दरोगा को गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतारा

बिहार में शराब तस्करों के मन से पुलिस और प्रशासन का खौफ भी गायब हो चुका है। शराब तस्करों ने बेगूसराय में एक दारोगा को गाड़ी से कुचलकर मार डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2023, 1:04 PM IST
google-preferred

बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद है। पुलिस का भय शराब तस्करों के मन से पूरी तरह से खत्म हो गया है। बेगूसराय के नावकोठी थाना से शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने गाड़ी से टक्कर मार दी। तस्करों ने दरोगा पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे कुचल दिया।दरोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल का है। मृतक दरोगा की पहचान नावकोठी थाना में तैनात खमास चौधरी के रूप में की गई है। घायल सिपाही की पहचान होमगार्ड के जवान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बीती रात नावकोठी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप मंगाई जा रही है।

सूचना पर दरोगा खामास चौधरी दलबल के साथ छतौना पुल के नजदीक दबिश के लिए पहुंचे थे। उन्होंने तस्करों की कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तस्करों ने पुलिस को देखकर कार की स्पीड बढ़ा दी और सड़क पर खड़े समास चौधरी सहित एक होमगार्ड के जवान को गाड़ी से रौंदते हुए फरार हो गये।

मौके पर मौजूद पुलिस के अन्य जवानों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर अल्टो कार के मालिक को हिरासत में लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस धरपकड़ में लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। 

Published : 
  • 20 December 2023, 1:04 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement