Assembly Elections: चुनावों के बीच त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में करोड़ों की शराब, नकदी और मादक पदार्थ जब्त

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लालच देने में संभावित तौर पर इस्तेमाल होने वाली 147 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई है जो पिछले चुनाव में जब्त सामग्री के मुकाबले 20 गुना अधिक है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 February 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लालच देने में संभावित तौर पर इस्तेमाल होने वाली 147 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई है जो पिछले चुनाव में जब्त सामग्री के मुकाबले 20 गुना अधिक है। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है जबकि मेघालय व नगालैंड के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा।

आयोग ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए अंतर एजेंसी विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नतीजा है कि त्रिपुरा में 14.2 करोड़ रुपये के गांजा की फसल को नष्ट किया गया।

निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘तीनों राज्यों में की गई जब्ती में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और वर्ष 2018 में इन राज्यों की विधानसभा के लिए संपन्न चुनाव के दौरान जब्त की गई सामग्री के मुकाबले 20 गुना अधिक है।’’

आयोग ने रेखांकित किया कि जनवरी में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने इन राज्यों का दौरा किया गया था और उस समय केंद्रीय और राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने निगरानी पर जोर दिया था और चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने पर कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति का आह्वान किया था।

आयोग ने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों की समन्यवित प्रयास, गहन निगरानी, विधानसभा क्षेत्रों में खर्च को लेकर संवेदनशीलता और फिल्ड टीम की पर्याप्त नियुक्ति का ‘‘नतीजा उत्साहवर्धक रहा और तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अबतक 147.84 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की गई है जो पिछले चुनाव में जब्त 7.24 करोड़ रुपये से 20 गुना अधिक है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग ने बताया, ‘‘बड़ी कार्रवाई में धलाई जिले में 10.58 करोड़ कीमत की 3.52 किलो हेरोइन की जब्ती, मेघायल के ईस्ट खासी हिल्स जिले में 2.447 किलोग्राम हेरोइन और नगालैंड के चुमोयूकेडिमा जिले में राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा 2.27 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती शामिल है।’’

बयान के मुताबिक त्रिपुरा के सिपाहीझाला में 9.27 करोड़ रुपये की गांजा की फसल नष्ट की गई। पश्चिमी त्रिपुरा जिले में 3.75 करोड़ रुपये के गांजा को नष्ट किया गया जबकि उत्तरी त्रिपुरा में 529 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये है।

Published : 
  • 16 February 2023, 6:40 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement