Sports: स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लिगा हारने पर लियोनेल मेस्सी ने जताई नाराजगी, कही ये बात..

रियल मेड्रिड की टीम ने स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल का खिताब जीत लिया है। इस पर बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने नाराजगी जाहिर करते हुए ये बात कही है। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 17 July 2020, 7:00 PM IST
google-preferred

बार्सिलोनाः स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लिगा के खिताब का बचाव करने में असफल रहने के बाद बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने नाराजगी जाहिर करते हुए टीम को ‘कमजोर’ करार दिया।

रीयल मैड्रिड ने बार्सिलोना के पिछले तीन साल के दबदबे को खत्म करते हुए स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग के शीर्ष खिताब पर कब्जा किया। मेस्सी ने गुरूवार को टीम को कमजोर करार देते हुए कहा कि चैंपियंस लीग जीतने का मौका बनाये रखने के लिए उन्हें अपने तरीके को जल्दी बदलना होगा।

रीयल मैड्रिड विल्लारीयाल को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लिगा में पिछले तीन साल में पहला और कुल 34वां खिताब जीतने में सफल रहा। टीम का चैम्पियन बनना हालांकि इससे से पहले बार्सिलोना के ओसासुना से 2-1 से हार के साथ ही तय हो गया था।

Published : 
  • 17 July 2020, 7:00 PM IST