Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सोमवार सुबह राज्य में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छाया रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश


जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सोमवार सुबह राज्य में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बूंदी के नैनवा में छह सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बेगू में चार सेंटीमीटर, बूंदी के हिंडोली में चार सेंटीमीटर, धौलपुर के सरमथुरा में चार सेंटीमीटर, सवाई माधोपुर के खंडार में चार सेंटीमीटर और अनेक अन्य स्थानों पर तीन सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

विभाग के अनुसार बारिश के कारण राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से गिरावट दर्ज की गयी। अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18.4 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने सोमवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। उसने बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर में घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी भी जारी की है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश तो कहीं गिरा तापमान, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल










संबंधित समाचार