यूपी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के आठ आरोपियों को उम्रकैद

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की एक अदालत ने एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में आरोपी आठ युवकों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आठ आरोपियों को उम्रकैद
आठ आरोपियों को उम्रकैद


झांसी (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की एक अदालत ने एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में आरोपी आठ युवकों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोला-बारुद बरामद

यह भी पढ़ें | मां की हत्या के दोषी तीन बेटों को उम्रकैद

विशेष लोक अभियोजक विजय सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि 11 अक्टूबर 2020 को एक किशोरी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी रास्ते में स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट कुछ लड़कों ने उनका अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया तथा इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए उससे ₹3000 रुपये ऑनलाइन तरीके से लिए।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में टला रेल हादसा, जम्मूतवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में मामूली कहासुनी को लेकर की थी सगे भाई की हत्या, कोर्ट ने दोषी दो लोगों को सुनाई ये सजा

कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में सीपरी बाजार थाने में भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पोक्सो) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था

उन्होंने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितेंद्र कुमार की अदालत ने सोमवार को आठ आरोपियों - भरत कुमार, रोहित, संजय कुशवाहा, धर्मेंद्र सेन, मोनू, शैलेंद्र, मयंक और विपिन तिवारी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।(भाषा)










संबंधित समाचार