Crime in UP: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोला-बारुद बरामद

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे में बीती देर रात पुलिस की चोरो से हुई मुठभेड़ के दौरान जवाबी गोलीबारी मे पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की डीबीबीएल रायफल, अवैध असलहा, कारतूस व बाइक आदि बरामद किया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार (फाइल फोटो)
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार (फाइल फोटो)


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद कस्बे में बीती देर रात पुलिस की चोरों से हुई मुठभेड़ के दौरान जवाबी गोलीबारी मे पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की डीबीबीएल रायफल, अवैध असलहा, कारतूस व बाइक आदि बरामद किया है ।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना सिकन्दराबाद पुलिस कांवरा तिराहे पर चैकिंग कर रही थी, उसी समय गाजियाबाद की ओर से एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने का प्रयास

पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर बदमाश बाइक को तेजी से मोड़कर कांवरा गांव की ओर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाश बाइक को छोड़कर भागने लगे, इस पर पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की। इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

दोनों को पुलिस ने रात करीब 03.00 बजे गिरफ्तार कर लिया।(वार्ता)










संबंधित समाचार