उपराज्यपाल सक्सेना अगले सप्ताह दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार रोधी पोर्टल शुरू करेंगे

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अगले सप्ताह दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी पोर्टल की शुरुआत करेंगे जिसकी मदद से शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी और भ्रष्ट लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने का अनुरोध किया जा सकेगा। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2023, 11:27 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अगले सप्ताह दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी पोर्टल की शुरुआत करेंगे जिसकी मदद से शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी और भ्रष्ट लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने का अनुरोध किया जा सकेगा। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बयान में कहा गया कि पोर्टल शुरू होने के बाद विभागों और निदेशालय द्वारा भौतिक रूप से शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, उपराज्यपाल सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (वीसीआईएमएस) पोर्टल की शुरुआत 21 सितंबर को करेंगे। इसके मुताबिक यह बिना आमने-सामने आए शिकायत प्रणाली होगी और शिकायतकर्ता की गोपनीयता कायम रखी जाएगी।

वहीं, दिल्ली सरकार के सूत्रों ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल कार्यालय निर्वाचित सरकार के महत्व को कमतर कर रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सूत्रों ने उपराज्यपाल द्वारा प्रस्तावित पोर्टल को शुरू करने का विरोध किया है और दावा किया है कि उच्चतम न्यायालय ने भूमि, कानून-व्यवस्था और पुलिस को छोड़ सभी शक्तियां निर्वाचित सरकार को दी थीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचित सरकार के महत्व को कम करना ‘‘असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है’’ और यह उपराज्यपाल के लिए उचित नहीं है जो संवैधानिक प्रमुख हैं।

 

No related posts found.