संयुक्त राष्ट्र की मदद से लीबिया ने सैंकड़ों शरणार्थियों को निकाला

डीएन ब्यूरो

लीबिया सरकार ने देश के निगरानी केंद्रों में फंसे सैंकड़ों शरणार्थियों को संयुक्त राष्ट्र की मदद से निकालकर किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


त्रिपोली: लीबिया की राजधानी त्रिपोली के दक्षिण-पूर्वी आइन जारा के अलग-अलग क्षेत्रों से सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की मदद से वहां फंसे सैंकड़ों शरणार्थियों को निकाल दिया है। विभिन्न गुटों के संघर्ष के कारण सरकारी निगरानी केंद्रों में फंसे शरणार्थियों को निकालकर अन्य जगह स्थानांतरित किया गया है। 

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसने अन्य एजेंसियों और अवैध शरणार्थी प्रतिरोधक विभागों के साथ मिलकर इन शरणार्थियों को स्थानांतरित किया है। इन शरणार्थियों में मुख्यत: इथोपिया, सोमालिया और इरिट्रिया के लोग हैं। इनको युद्ध क्षेत्र से निकालकर अलग-अलग निगरानी केंद्रों में ले जाया गया है। 

लीबिया में वर्ष 2011 में नाटो समर्थित क्रांति से तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद यहां विभिन्न गुट सत्ता के लिए संघर्षरत है। 

लीबिया के प्रधानमंत्री फयज अल सेराज ने कहा है कि दक्षिणी त्रिपोली में अभी भी संघर्ष जारी है और वहां निवासी अपने घरों में फंसे हुए हैं। विभिन्न अफ्रीकी देशों के शरणार्थियों के लिए लीबिया उत्तरी अफ्रीका से भूमध्य सागर पार करके यूरोप जाने का मुख्य निकासी स्थान है।










संबंधित समाचार