रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिये क्या है इसकी खासियत और कीमत

डीएन ब्यूरो

साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन एलजी विंग (LG Wing) भारत में लॉन्च कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस फोन की खासियत।

रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing स्मार्टफोन
रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing स्मार्टफोन


नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की बढ़ती रफ्तार के बाद हर दिन बाजार में नये नये तरह के स्मार्टफोन आ रहे हैं। इसी कड़ी में साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने स्क्रीन रोटेट होने वाला फोन एलजी विंग (LG Wing) भारत में लॉन्च कर दिया है। 

जानिये क्या है इस फोन की खासियत

यह भी पढ़ें | 26 अप्रैल Vivo का ‘मेड इन इंडिया’ X90 सीरीज भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत, कंपनी ने किया ये बड़ा दावा

बता दें कि एलजी विंग एक ड्यूअल सिम वाला स्मार्टफोन है। इसमें ड्यूल स्क्रीन डिजाइन दिया गया है। इनमें से एक स्क्रीन 90 डिग्री क्लॉकवाइज घूम जाती है, जिससे T-शेप का डिजाइन बनता है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि आप दोनों  स्क्रीन का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं। 

LG Wing स्मार्टफोन की कीमत

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है। यह फोन दो कलर में उपलब्ध होगें। पहला ऑरोर ग्रे और दूसरा इल्यूजन स्काई हैं। वहीं इस फोन को 9 नवंबर से खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | OPPO A15 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, जानिये क्या है इसकी खासियत

इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन हैं

दो स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन का प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है, जो फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले से लैस है। वहीं सेकंडरी डिस्पले 3.9 इंच की है जिसमें फुलएचडी+ G-OLED  डिस्प्ले दी गई  है।










संबंधित समाचार