

बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बनकटवा रेंज में नाले से एक तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बनकटवा रेंज में नाले से एक तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
वनाधिकारी डॉ सेममारन एम ने बताया कि बनकटवा रेंज के अहलाद नगर परसिया गांव के पास स्थित गोदहना पहाड़ी नाले में मंगलवार को एक नर तेंदुए का शव मिला है। इसकी आयु करीब एक वर्ष है।
उन्होंने बताया, “तेंदुए के शव पर किसी प्रकार की चोट या अन्य कोई निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी ।”
उन्होंने तेंदुए की बीमारी से मौत होने की आशंका जताई है।
No related posts found.