विभिन्न दलों के नेताओं ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आम नागरिक की हत्या की निंदा की

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की निंदा की और इस तरह की लक्षित हत्याओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए जाने पर बल दिया।

Updated : 30 May 2023, 7:27 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की निंदा की और इस तरह की लक्षित हत्याओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए जाने पर बल दिया।

जिले के जंगलात मंडी इलाके में सर्कस में काम करने वाले दीपू कुमार (27) को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह सोमवार की रात करीब 8.30 बजे दूध खरीदने के लिए बाजार गए थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘चेन्नई की यात्रा के दौरान, युवा दीपू की नृशंस हत्या के बारे में जानकर मुझे बेहद धक्का लगा, जो मजल्टा, जिला उधमपुर के रहने वाले थे और अनंतनाग में काम करते थे। भाजपा कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए पहुंच चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गरीब परिवार के इस युवक की हत्या की कड़ी निंदा के साथ यह दृढ़ता से आग्रह किया जाता है कि इस तरह की लक्षित हत्याओं को रोकने और आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम करने के लिए कदम उठाए जाएं।’’

कुमार उधमपुर जिले के रहने वाले थे, जिसका लोकसभा में प्रतिनिधित्व सिंह करते हैं।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हमले की निंदा की और कहा कि सरकार और पूरा देश दीपू के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘हमारे सुरक्षा बल आतंकवादियों के मंसूबों को विफल करने के अपने संकल्प में प्रतिबद्ध हैं और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के सभी प्रयास किए जाएंगे।’’

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी घटना निंदा की।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अनंतनाग में एक निर्दोष नागरिक पर हमले की घटना से गहरा दुख हुआ। दीपू एक सर्कस में काम करके अपनी रोजी रोटी चलाते थे। दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं। यह भारत सरकार की नीति के बारे में बहुत कुछ बताता है, जो जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह विफल रही है।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग इलाके में आम नागरिक के खिलाफ एक और लक्षित हमले की खबर से दुखी हूं। सर्कस में काम करने वाले दीपू की हत्या निंदनीय घटना है और मैं इस आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। दीपू की आत्मा को शांति मिले।’’

हत्या की निंदा करते हुए, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘आतंकवाद एक खतरा है जिससे सभी को सामूहिक रूप से लड़ने की जरूरत है।’’

आजाद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा उधमपुर के दीपू की हत्या के जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हैं। आतंकवाद एक खतरा है जिससे हमें सामूहिक रूप से लड़ने की जरूरत है। यह मानवता के खिलाफ एक अभिशाप है।’’

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने ट्वीट किया, ‘‘अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा दीपू की हत्या हैवानियत की एक और घटना है। आश्चर्य है कि किसी आम नागरिक की हत्या से किसी को क्या मदद मिलेगी। दीपू यहां अपने और अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी की तलाश में थे। अल्लाह उन गुनहगारों को जहन्नुम में जलाए जिन्होंने उसे मार डाला।’’

दीपू कुमार (27) अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे। कुमार की पत्नी गर्भवती हैं और दंपति की पहली संतान के जून में आने की उम्मीद है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले अल्पज्ञात संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

 

Published : 
  • 30 May 2023, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.