संसद में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक, रणनीति पर की चर्चा
कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के नेताओं की गुरुवार यहां संसद भवन में राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के चैम्बर में बैठक हुई जिसमें संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की भूमिका की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के नेताओं की गुरुवार यहां संसद भवन में राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के चैम्बर में बैठक हुई जिसमें संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की भूमिका की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा कार्यालय पर अहम बैठक
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, शिवसेना, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही आईयूएमएल, केरला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें |
एमसीडी बजट पर चर्चा के लिए बुलाई गई विशेष बैठक बुधवार तक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट
विपक्षी दलों के नेताओं का कहना था कि संसद में एलआईसी, सरकारी बैंकों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में लगे आम आदमी के पैसों के डूबने को लेकर चर्चा कराने की सरकार से मांग की गई। (वार्ता)