Meghalaya Election: बुखार से पीड़ित हैं कानून मंत्री किरेन रिजिजु, नहीं कर पायेंगे चुनाव प्रचार

डीएन ब्यूरो

कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरेन रीजीजू ने कहा है कि वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को प्रचार नहीं कर पायेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरेन रीजीजू
कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरेन रीजीजू


नयी दिल्ली: कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरेन रीजीजू ने कहा है कि वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को प्रचार नहीं कर पायेंगे।

रीजीजू त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | ‘राइटर्स क्रैम्प’ से जूझ रहे परीक्षार्थी को न्यायिक सेवा परीक्षा में सहायता लेने की अनुमति देने की सराहना

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पिछले 24 घंटे से तेज वायरल बुखार है... मुझे घर पर रहने एवं आराम करने की सलाह दी गयी है।’’

मंत्री ने कहा कि वह मेघालय में बुधवार को जनसभा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें | Assembly Elections: चुनावों के बीच त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में करोड़ों की शराब, नकदी और मादक पदार्थ जब्त

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।










संबंधित समाचार