लैटेंटव्यू एनालिटिक्स ने दूसरी तिमाही में 34 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया

डीएन ब्यूरो

वैश्विक डिजिटल एनालिटिक्स और परामर्श और समाधान कंपनी लैटेंटव्यू एनालिटिक्स लिमिटेड का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 34 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लैटेंटव्यू एनालिटिक्स ने शुद्ध मुनाफा कमाया
लैटेंटव्यू एनालिटिक्स ने शुद्ध मुनाफा कमाया


चेन्नई: वैश्विक डिजिटल एनालिटिक्स और परामर्श और समाधान कंपनी लैटेंटव्यू एनालिटिक्स लिमिटेड का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 34 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने यह जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहर की इस कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 66.8 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 68.7 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 172.6 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 141.2 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 270.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 338.23 करोड़ रुपये हो गई।

 










संबंधित समाचार