डा. बिंदेश्वर पाठक का अंतिम संस्कार बुधवार को, Funeral of Dr. Bindeshwar Pathak on Wednesday

डीएन ब्यूरो

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली में किया जायेगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जायेगा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डॉ. बिंदेश्वर पाठक  (फ़ाइल फ़ोटो)
डॉ. बिंदेश्वर पाठक (फ़ाइल फ़ोटो)


नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को ह्दयाघात से निधन हो गया। उनको नई दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ. पाठक को कार्डियक अरेस्ट आया था, डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) की मदद से सांस देने की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। 

डॉ. पाठक से जुड़े लोगों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल यानि बुधवार 16 अगस्त को सुबह 10 बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जायेगा। 

इससे पहले लोगों के दर्शनार्थ उनका पार्थिव शरीर पालम रोड स्थित उनके निवास महावीर सुलभ ग्राम में रखा जायेगा। 

डॉ. पाठक अपने पीछे पत्नी डा. अमोला पाठक और पुत्र कुमार दिलीप को छोड़ गये हैं।

डॉ. पाठक के निधन से ऐसी रिक्तता आयी है जिसे भर पाना आसान नहीं होगा। 

डॉ. बिंदेश्वर पाठक का जन्म बिहार के वैशाली जिले के रामपुर बाघेल गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी मां योगमाया देवी थीं और उनके पिता रमाकांत पाठक थे। ब्राह्मण समुदाय से आने के बावजूद डा. पाठक ने मैला ढ़ोने वाले समाज के अंत्यत पिछड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया। जो वर्षों-वर्षों तक याद रखा जायेगा।

वीडियो में देखिये कैसी थी बिंदेश्वर पाठक की शख्सियत:










संबंधित समाचार