Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में मारे गये कुकी-जो समुदाय के 35 शवों का अंतिम संस्कार आज, जानिये पूरा अपडेट
मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में मारे गए कुकी-जो समुदाय के 35 लोगों के शव आज यानी बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर जिले के लम्का शहर में दफनाए जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंफाल: मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में मारे गए कुकी-जो समुदाय के 35 लोगों के शव आज यानी बृहस्पतिवार को चुराचांदपुर जिले के लम्का शहर में दफनाए जाएंगे।
समुदाय का संगठन ‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) तुइबोंग शांति मैदान में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: क्या मणिपुर हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा सच में छुपा रही सरकार? पढ़िये ये रिपोर्ट
आईटीएलएफ ने एक बयान में कहा कि संगठन के अध्यक्ष पी. गिन हाओकिप इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, संघर्ष में एक पुलिस कर्मी की मौत, 10 लोग घायल, जानिये ताजा स्थिति