घुघली में श्रीराम कथा के अंतिम दिन राम-सुग्रीव संवाद सुन गदगद हुए श्रद्धालु

डीएन संवाददाता

घुघली थाना क्षेत्र हरखा प्यास गांव में हो रहे राम कथा के अन्तिम दिन भारी भीड़ देखने को मिलीं। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र हरखा प्यास गांव में 01 मार्च से 9 मार्च तक हो रहे राम कथा के अन्तिम दिन भारी भीड़ देखने को मिलीं। इस दौरान कथा वाचक राजन जी ने कहा कि राम-सुग्रीव संवाद को सुनाकर सभी को गदगद कर दिया। 

उन्होंने सुग्रीव से चातुर्मास के खत्म होने से पहले सीता की खोज करने को कहा था लेकिन धन धान्य, साम्राज्य, स्त्री प्राप्त हो जानें के बाद सुग्रीव सांसारिक माया में में लीन हो गए। जब प्रभु को लगा की सुग्रीव प्रभु राम के दिए गए कार्यों को भूल कर सांसारिक मोह माया में लीन है। क्योंकि चतुर्मास बीतने को था और सुग्रिव उनसे मिलने एक बार भी नहि आए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजन जी महाराज ने अपने कथा वाचक में कहा कि विपत्ति से मुक्ति के बाद भी प्रभु का स्मरण नहीं भूलना चाहिए क्योंकि प्रभु का स्मरण से ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।










संबंधित समाचार