अमरीका: लास वेगास कसीनो में हुई गोलीबारी, 50 की मौत, 100 घायल

अमरीका में लास वेगास के एक कंसर्ट में हुई गोलीबारी में 50 लोग मारे गए हैं जबकि 100 से ज्यादा लोग जख़्मी हुए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2017, 4:39 PM IST
google-preferred

लास वेगास: अमरीका में लास वेगास के एक कंसर्ट में हुई गोलीबारी में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं जबकि 100 से ज्यादा लोग जख़्मी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर को मार दिया गया हैं। लास वेगास के सनसेट स्ट्रिप इलाके में भी ऐसी वरदात की घटना देखने को मिली हैं। जिस दौरान लास वेगास शहर में कई उड़ानों का रूट बदल दिया गया हैं। 

बहरहाल, चश्मदीदों का कहना हैं कि मांडले बे कसीनो की ऊपरी मंज़िल से गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी थी। इस दौरान आस-पास के महौल में भागदड़ से मच गई थी।

  

इस घटनास्थल के पास म्यूज़िक फेस्टिवल चल रहा था।  म्यूज़िक फ़ेस्टिवल में शमिल लोग गोली की आवाज़ सुनकर इधर-उधर बताने की कोशिश में लग गए थे। फिलहाल, पुलिस कर्मी घटना की जांच पड़तल कर रही हैं और घटनास्थल की जगह को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया हैं।

No related posts found.