जंगल में हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद, जानिये BSF की पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ओडिशा के मल्कानगिरी के स्वाभिमान अंचल स्थित ताइमल जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा मिला
हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा मिला


भुवनेश्वर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ओडिशा के मल्कानगिरी के स्वाभिमान अंचल स्थित ताइमल जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीएसएफ के अभियान दल ने चित्रकोंडा थाने के अंतर्गत नकमामुडी ग्राम पंचायत के बालीमेला आरक्षित वन में माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गए विस्फोटक बृहस्पतिवार को बरामद किए। उन्होंने बताया कि यह इलाका ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर अवस्थित है।

बीएसएफ ने बताया कि माओवादियों ने इलाके में सुरक्षाबलों को निशाना के इरादे से विस्फोटों के साथ ही बंदूकें छिपा कर रखी थीं।

उन्होंने बताया कि माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे और बल द्वारा जब्त किए गए हथियारों में 11 हथिगोला और 28 डेटोनेटर भी शामिल हैं। इनके अलावा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए सामान में स्टील के तीन टिफिन बॉक्स भी बरामद किए गए हैं।










संबंधित समाचार