गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा, दो लोगों की मौत, आठ जख्मी

 गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य जख्मी हो गये।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 February 2023, 11:12 AM IST
google-preferred

गाजियाबाद (उप्र): गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य जख्मी हो गये।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति का एक मंजिला मकान बन रहा था। उसकी छत डाली जा रही थी। इसी दौरान उसका लेंटर ढह गया और मलबे में कई मजदूर दब गये।

उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक कुल 10 लोगों को निकाला गया है। उनमें से दो की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान समीर और राजेश के रूप में हुई है। घायलों की पहचान कमलेश, बालकृष्ण, मंगेश, अनिल, सन्नी, संजीव, सोहेल और प्रकाश के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों का जीटीबी अस्पताल में उपचार जारी है। एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी तथा चिकित्सीय दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।

कुमार ने बताया कि मलबे में अभी 2-3 और लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्हें बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति के मकान के निर्माण के लिये शटरिंग को लकड़ी की बल्लियों से एक गीली जमीन पर टिकाया गया था। अत्यधिक भार हो जाने से बल्लियां खिसक गयीं और लेंटर जमीन पर आ गिरा।

 

Published : 
  • 20 February 2023, 11:12 AM IST

Related News

No related posts found.