चीन में प्रकृति का कहर, भूस्‍खलन से एक की मौत, 6 लोग लापता

डीएन ब्यूरो

चीन के गुझाऊ प्रांत में दो स्थानों पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य लापता है। जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

चीन में भूस्‍खलन के बाद टूटे  घर
चीन में भूस्‍खलन के बाद टूटे घर


गुयांग: चीन के गुझाऊ प्रांत में दो स्थानों पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य लापता हो गये। स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हेझांग काउंटी में एक गांव में निर्माणाधीन स्थल के पास भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य लापता हो गये।

भूस्‍खलन के बाद क्षतिग्रस्‍त घर

उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है और दुर्घटना की जांच की जा रही है। शहर के प्रचार विभाग के अनुसार कल शाम लियूपनशुई शहर के एक गांव में भूस्खलन की दूसरी घटना में 20 से अधिक घर जमीदोज़ हो गये। इस हादसे के बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंचे। कल रात एक बजे तक कम से कम 10 लोगों को बचा लिया गया। (भाषा)










संबंधित समाचार