Bihar News: जमीनी विवाद में सारी हदे पार, जानिये क्या हुआ बिहार में
बिहार के समस्तीपुर जिले में हैरान कर देन वाला मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। इस वारदात में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक,दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
Bihar Crime : बिहार के अररिया में हैवानियत की सारी हदें पार, शादी का झांसा देकर लूटी आबरू
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना में झुलसे हुए व्यक्तियों की पहचान विजय कुमार महतो और भज्जू पोद्दार के रूप में हुई है। विजय की मां ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार पिछले लंबे समय से भज्जू पोद्दार के साथ जमीन के एक छोटे हिस्से को लेकर विवाद में फंसा हुआ है। मामला पंचायत तक भी पहुंचा, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
इस घटना के बारे में बताते हुए विजय की मां ने कहा कि विजय सुबह करीब 6 बजे टहलने के लिए घर से निकला था, तभी भज्जू पोद्दार और उसकी पत्नी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। इस दौरान उन लोगों ने विजय पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
वहीं,भज्जू पोद्दार ने भी विजय पर आरोप लगाया कि उसने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया। भज्जू ने कहा कि विवादित संपत्ति की चाबी पंचायत के एक युवक के पास थी, जिसने उन लोगों को चाबी दे दी थी। भज्जू ने बताया कि जैसे ही वह वहां से गुजरा, उसने देखा कि कमरा खुला है, जिसके बाद वह विजय के साथ विवाद में उलझ गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ें |
Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान
पुलिस ने जायजा लिया
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल DMCH रेफर कर दिया। DMCH के सीसीयू में दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और इस संदर्भ में सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। दोनों परिवारों के बीच चल रहा यह विवाद अब गंभीर मोड़ ले चुका है, जिसने इलाके में तनाव को बढ़ा दिया है। मामले के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।