Lalu Yadav: लैंड फॉर जॉब मामले में ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, ईडी के सवालों का करेंगे सामना

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 11:34 AM IST
google-preferred

पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में घिरे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन दिए जाने के आरोपों पर ईडी अधिकारी लालू यादव से सवाल करेंगे। 

जानकारी के अनुसार नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव परिवार जांच के दायरे में है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से लंबी पूछताछ की। दोनों को अलग-अलग कमरे में बिठाकर ED अधिकारियों ने सवाल किए। 

ईडी ने पिछले साल दिल्ली की एक अदालत में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था।

आरोप है कि लालू यादव ने केंद्र में यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2004-2009 के दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की नियुक्ति में भ्रष्टाचार किया था।

ईडी की पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे परिवार को इससे डर नहीं लगता है। यह पहली बार नहीं है जब ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं राजद के समर्थकों व विधायकों ने इस कार्रवाई पर केंद्र सरकार को घेरा। इधर, समर्थकों के हुजूम के बीच लालू यादव ईडी कार्यालय के अंदर गए. जहां अब ईडी के सवालों का वो सामना करेंगे।

लालू यादव जब रेलमंत्री थे तक 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेलमंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी। नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के नाम करवायी गयी थी।

आरोप है कि लालू परिवार ने बिहार मे एक लाख स्वॉयर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी, जबकि उस समय के सरकारी दर के अनुसार, जमीन की कीमत करोडों मे थी। इतने कम पैसों मे जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश मे भुगतान किया गया।

Published : 
  • 19 March 2025, 11:34 AM IST

Advertisement
Advertisement