Lalu Prasad Yadav: लालू यादव की जमानत याचिका पर फिर टला फैसला, अब इतने दिन बाद होगी अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। अब इस मामले पर इतने दिन बाद अगली सुनवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

लालू यादव
लालू यादव


रांची: चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। झारखंड हाईकोर्ट  में आज होने वाली सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टल गई है।

बता दें कि लालू यादव के वकील की तरफ से दुमका कोषागार मामले में सजा की अवधि पूरी करने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है। यदि आज उन्हें जमानत मिल जाती तो वे जेल से बाहर आ जातें, क्योंकि इससे पहले उन्हें तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है।

लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। लालू यादव के वकील की तरफ से दावा किया गया कि उन्होंने 42 माह से ज्यादा दिन जेल में बिताए हैं। वहीं इस मामले पर सीबीआई का कहना है कि लालू यादव इस मामले में सिर्फ 34 माह ही जेल में रहे हैं।

आज लालू यादव पर चारा घोटाला के पांचवें मामले पर सुनवाई होनी थी। यह मामला डोरंडा ट्रेजरी से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़ा हुआ है। 










संबंधित समाचार