

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूरी खबर..
नालंदा: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
तेज प्रताप नालंदा स्थित मघड़ा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का उद्धाटन करने पहुंचे थे। तेजप्रताप यादव ने शंखनाद व बांसुरी बजाकर भाषण की शुरुआत की। उन्होंने दंगल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अगली बार बिहार में आरजेडी की सरकार बनी तो सभी धर्मों के साथ मिलकर बिहार से एक-एक ईंट यूपी ले जाएंगे और राम मंदिर का निर्माण करेंगे।
हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे। हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा.. https://t.co/38RtecVTfi
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 9, 2018
इसके साथ ही तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे। हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा..
No related posts found.