

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में एक युवक के पास से लाखों रूपए बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस, एफएस टीम क्षेत्र में सक्रिय है।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहिया चौराहा पर टीम ने गश्त के दौरान एक युवक के पास से लाखों रूपए बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बेचू प्रसाद (44 वर्ष) पुत्र लालजी निवासी बरवाकला थाना नौतनवा के पास से टीम ने दो लाख रूपए बरामद किए हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि टीम द्वारा एक व्यक्ति को दो लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया है।
युवक द्वारा पैसों का हिसाब नहीं दे पाने के कारण यह कार्यवाही की गई।