Road Accident in Bihar: लखीसराय में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत

सड़क हादसे के बाद बोलेरो पर सवार दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और सदर अस्पताल में भती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2022, 1:09 PM IST
google-preferred

लखीसराय: बिहार में लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में ट्रक और बोलेरो के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पचना रोड मोड़ के समीप बाईपास पुल के निकट शुक्रवार की देर रात ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गयी।

बोलेरो पर सवार दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के अमहारा थाना क्षेत्र के दीघा गांव निवासी जुगल किशोर मांझी और धीरज कुमार के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। (वार्ता)

No related posts found.