जांलधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर, जानिये कैसे हुआ हादसा, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पंजाब के जालंधर जिले में बालू गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बोरवेल में फंसा मजदूर
बोरवेल में फंसा मजदूर


चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर जिले में बालू गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना करतारपुर के पास शनिवार शाम उस वक्त हुई, जब सुरेश नामक व्यक्ति एक अन्य कर्मचारी के साथ बोरिंग मशीन के कुछ हिस्से को निकालने के लिए बोरवेल के भीतर घुसा था और फिर बालू गिरने से वह इसके नीचे फंस गया।

यह भी पढ़ें | जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर जानिये कांग्रेस की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद दूसरा मजदूर बाहर आ गया, लेकिन बालू में दबने की वजह से सुरेश अंदर ही फंस गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बचाव अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के तहत एक खंभा खड़ा करने के लिए बोरवेल खोदा गया था।

यह भी पढ़ें | Punjab: जालंधर के कानपुर गांव में संदूक में मृत मिलीं तीन बहनें, तफ्तीश में जुटी पुलिस










संबंधित समाचार