KVS Job: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर निकली जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

केन्द्रीय विद्यालय संगठन में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2025, 3:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025 के लिए दिल्ली में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती पी.एम श्री केंद्रीय विद्यालय, प्रगति विहार, नई दिल्ली के लिए है और आवेदन प्रक्रिया स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट (pragativihar.kvs.ac.in) पर चल रही है। 

आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 तक है। उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू के माध्यम से सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती
केवी ने विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिनमें पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT), पीआरटी (PRT) शिक्षक, संगणक अनुदेशक, योग प्रशिक्षक, संगीत और नृत्य प्रशिक्षक, खेलकूद प्रशिक्षक, नर्स, डॉक्टर, काउंसलर, विशेष शिक्षक और कला प्रशिक्षक शामिल हैं।

इन विषयों पर होगी भर्ती
टीचिंग पदों में, पीजीटी के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, इतिहास जैसे विषयों में भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, टीजीटी के लिए भी विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में वैकेंसी है।

योग्यता
टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन (PGT) या बैचलर डिग्री (TGT) और बीएड डिग्री की आवश्यकता होगी। PRT पदों के लिए 12वीं कक्षा के साथ जेबीटी/ डी.एड/ पीटीसी की योग्यता जरूरी है। नॉन-टीचिंग पदों के लिए भी विशिष्ट योग्यता निर्धारित की गई है, जिनके बारे में अधिक जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया और इंटरव्यू
इंटरव्यू की प्रक्रिया 6 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जिसमें पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आवेदन पत्र, सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रतियां और 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रिपोर्ट करना होगा।

 

Published : 
  • 28 February 2025, 3:33 PM IST

Advertisement
Advertisement