कुशीनगर: साइबर क्राइम का शिकार बना सेना का जवान, साढे चार लाख की धोखाधड़ी

सेना का एक जवान साइबर अपराधियों का शिकार बन गया। सेना के जवान से ने पिछले तीन महीनो में बड़ी धोखाधड़ी की गयी, जिसकी जानकारी पीड़ित जवान को बैंक से मालूम पड़ी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2018, 1:22 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: तुर्कपट्टी क्षेत्र के किशुनदासपट्टी निवासी सेना के जवान बृजनारायण साइबर क्राइम का शिकार बन गये। साइबर अपराधियों का शिकार बना जवान फिलहाल जम्मू कश्मीर के कारगिल में तैनात हैं। बृजनारायण को इसकी जानकारी तब हुई जब वह छुट्टी पर यहां अपने घर आये। सेना के जवान ने इसकी शिकायत एसपी से की है।

बृजनारायण के खाते से साइबर अपराधियों ने पिछले तीन महीने में 4.40 लाख रुपए निकाल लिये हैं। उनके खाते से पैसा निकालने का सिलसिला पिछले तीन महीनो से चल रहा था। मामले की जानकारी उन्हें बैंक जाकर पता चली। 

छुट्टी पर घर आये बृजनारायण ने जब यहां जरूरी काम के लिए अपने अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश तो उसे पता चल उसके अकाउंट में पैसे नहीं है। बैंक से अकाउंट की डिटेल निकालने पर पता चला कि अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर महीने में पांच बार में 4.40 लाख रुपए एटीएम से ट्रांजेक्शन हुआ है। हालाँकि 20 जनवरी को उसके खाते में 20 हज़ार रुपये वापस आ गए है। इस घटना के बाद पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Published : 

No related posts found.