

पुलिस द्वारा कुशीनगर में बढ़ती लूट, डकैती समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने कई मामलों का पर्दाफाश कर डाला। पूरी खबर..
कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के निर्देशन में कुशीनगर में लूट, डकैती जैसी आपराधिक वारदातों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने चोरी-डकैती समेत कई तरह के अपराधों में संलिप्त 5 आरोपियों के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस समेत चोरी का माल बरामद किया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों के तीन बरधा तिराहा पनियहवा पडरौना रोड पर 5 आरोपियों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी के नाम जवाहर यादव, परमा यादव, सरवन वर्मा, अख्तर, नुरसेद आलम हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में चावल, 5 बोरा चीनी, तेल, एक अदद बलोरो गाड़ी (नम्बर-HR 10L1066), एक अदद बिना नम्बर की पिकअप, एक अपाची मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, चार जिन्दा कारतूस, एक तलवार, 6 मोबाइल फोन के अलावा जमा तलाशी में साढ़े नो सौ रूपये बरामद किये।
No related posts found.